Ashutosh Jha
काठमांडू : देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बुद्ध जयंती मनाई जा रही है। बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी के साथ ही देशभर के बौद्ध स्तूपों, विहारों और मठों में पूजा-अर्चना समेत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बुद्ध जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर स्वयंभू विश्व धरोहर सूची में शामिल स्वयंभूनाथ क्षेत्र में सुबह से ही बौद्ध तीर्थयात्रियों और आम लोगों का तांता लगा हुआ है। बुद्ध जयंती के मौके पर सोमवार को स्वयंभू महाचैत्य बुद्ध मंदिर में विशेष पूजा होगी।
स्वयंभू क्षेत्र में सोमवार को नेपाल सरकार के उच्च पदों पर आसीन गणमान्य व्यक्तियों, धार्मिक नेताओं, भिक्षुओं, राजनयिक मिशनों के प्रमुखों और अधिकारियों, विभिन्न देशों के विशिष्ट अतिथियों और अन्य लोगों द्वारा पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है। स्वयंभूनाथ परिसर के अंदर, आनंदकुटी विहार में पूजा और दर्शन के लिए बुद्ध की अस्तुधातु स्थित है। बुद्ध की अष्टधातु को केवल बुद्ध जयंती के दिन ही जनता के दर्शन के लिए रखा जाता है। इसी तरह लुंबिनी समेत देशभर के बौद्ध मंदिरों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश भी दिया है।