Ashutosh Jha
काठमांडू : आज के युग में मोबाइल समाज का एक अनिवार्य उपयोग्य की वस्तु बन चुका है। इसके वितरण और आपूर्ति प्रणाली में सक्रिय व्यवसायियों की संस्था नेपाल मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के तीसरे महाधिवेशन से रघु त्रिपाठी को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया है। नगरकोट स्थित रत्नागिरी होटल में अप्रैल 4 को सम्पन्न महाधिवेशन से त्रिपाठी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय नई कार्यसमिति सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित हुई।
नवनिर्वाचित कार्यसमिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि के.सी., उपाध्यक्ष राम नारायण दास, महासचिव बाल नरसिंह कुंवर, सचिव नवीन बास्तोला, कोषाध्यक्ष रामचंद्र श्रेष्ठ, और सह-कोषाध्यक्ष विनोद के.सी. शामिल हैं। इसी प्रकार, सदस्य पदों पर दीपेन्द्र चौलागाईं, विजय चौधरी, निकित अग्रवाल, श्रीशान्त थापा, दीपक कोइराला, चित्र बस्नेत और निशान्त कुमार अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कार्यभार ग्रहण करते हुए अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि संघ को और अधिक सशक्त, संगठित तथा व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए प्रभावशाली बनाते हुए, मोबाइल व्यवसाय में देखी जा रही अनियमितता और अवैध कारोबार को हतोत्साहित करने की दिशा में सभी व्यवसायियों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन इम्पोर्टर्स एसोसिएशन और मोबाइल बिजनेस फेडरेशन के साथ समन्वय कर संघ व्यवसायिक न्याय और निवेश सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा।
करीब 9 वर्ष पहले स्थापित इस संघ की स्थापना व्यवसायियों ने अपने निवेश की सुरक्षा और व्यवसाय के अधिकारों की रक्षा के लिए की थी। उन्होंने कहा कि बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय चला रहे कई व्यवसायियों को न्यूनतम प्रतिफल का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जोखिम बढ़ रहा है और कई व्यवसायी कारोबार से पलायन करने की स्थिति में हैं। संघ के नव–निर्वाचित सचिव नवीन बास्तोला ने जानकारी दी कि संघ की पदस्थापना, स्मारिका और कैलेंडर विमोचन तथा पूर्व कार्यसमिति को सम्मान–विदाई समारोह आगामी 8 मई 2025 को काठमांडू में भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।