नेपाल : प्रतिनिधि सभा में बजट से दो विधेयक पारित

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : प्रतिनिधि सभा में बजट से संबंधित दो विधेयक पारित हो गए हैं। शनिवार को हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में कर दरों सहित आर्थिक विधेयक और राष्ट्रीय ऋण बढ़ाने संबंधी विधेयक को बहुमत से पारित कर दिया गया। बैठक में उपप्रधानमंत्री व वित्तमंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल ने विधेयक पारित करने का प्रस्ताव पेश किया था। दोनों विधेयकों द्वारा प्रस्तुत संशोधनों को बहुमत से खारिज कर दिया गया।

इससे पहले आर्थिक विधेयक पर चर्चा के दौरान उठे सवालों का जवाब देते हुए वित्तमंत्री पौडेल ने बताया कि कर प्रणाली के बारे में पिछली शिकायतों को सुनते हुए केवल आवश्यक और अनिवार्य स्थानों पर ही कर संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कर प्रस्ताव को इस तरह से बनाया गया है जो आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था और संतुलित विकास के लिए अनुकूल है। पौडेल ने विचार व्यक्त किया कि एक ही लेनदेन से उत्पन्न लेनदेन पर बहु कराधान की मौजूदा प्रणाली को संबोधित करने का प्रयास किया गया था। इसी तरह, उन्होंने बताया कि शराब और तंबाकू उत्पादों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं क्योंकि इनका जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक अधिनियम में कर दरों में स्थिरता और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने की कोशिश की गई है।