Ashutosh Jha
काठमांडू : ऊर्जा, जलस्रोत और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का ने बताया कि भारत सरकार के साथ अंतरदेशीय ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से 17,000 मेगावाट बिजली निर्यात करने पर सहमति बनी है। ऊर्जा सूचना केंद्र प्रा.लि. द्वारा प्रकाशित ऊर्जा खबर पत्रिका के सातवें अंक का मंगलवार को विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा विकास मार्गचित्र 2081 में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए नेपाल और भारत के सचिव स्तरीय बैठक में यह सहमति बनी है।
“हमने आठ अंतरदेशीय ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से 17,000 मेगावाट बिजली भारत और बांग्लादेश को निर्यात करने के लिए महत्वपूर्ण समझौता किया है। यह समझौता नेपाल के ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत अहम है,” मंत्री खड़का ने कहा। उन्होंने बताया कि संसाधनों पर सभी नागरिकों का अधिकार होता है, इसलिए गरीब और वंचित वर्ग को 2 से 5 लाख रुपये तक के शेयर सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कर देश को समृद्ध बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
ऊर्जा मंत्री खड़का ने यह भी कहा कि नेपाल में उत्पादित बिजली का पर्याप्त बाजार मौजूद है, इसलिए उन्होंने निजी क्षेत्र से ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने यह स्वीकार किया कि पहले हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट तो बने, लेकिन ट्रांसमिशन लाइन के अभाव में बिजली व्यर्थ जा रही थी, लेकिन अब ऐसा न हो, इसके लिए निजी क्षेत्र को ट्रांसमिशन लाइन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऊर्जा खबर पत्रिका ने चार साल पहले ही सरकार द्वारा अब अपनाई जा रही ऊर्जा विकास नीति को उजागर किया था। उन्होंने आग्रह किया कि ऊर्जा क्षेत्र के विकास में यह पत्रिका और भी सशक्त भूमिका निभाए। पूर्व मंत्री एवं पूर्व सचिव शंकर प्रसाद कोईराला ने कहा कि ऊर्जा खबर पत्रिका सरकार को ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए मार्गदर्शन देती आ रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के माध्यम से नेपाल को समृद्ध बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में इस तरह की पत्रिकाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
ऊर्जा, जलस्रोत और सिंचाई मंत्रालय के सचिव सुरेश आचार्य ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के माध्यम से देश की समृद्धि के सपने को साकार करने में ऊर्जा खबर पत्रिका का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने ऊर्जा विकास मार्गचित्र 2081 में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में निजी क्षेत्र की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। मंत्रालय के वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ प्रवल अधिकारी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण गतिविधियों को समेटकर तैयार किया गया यह प्रकाशन एक शोधपरक दस्तावेज है।
स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादकों की संस्था (IPPAN) नेपाल के अध्यक्ष गणेश कार्की ने कहा कि सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र और सरकार के बीच समन्वय आवश्यक है। नेपाल इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबास चंद्र बराल, ग्रीन एनर्जी एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद अधिकारी, और अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र देश की समृद्धि से जुड़ा है, इसलिए सभी को अपने-अपने क्षेत्र से इसमें योगदान देना चाहिए। ऊर्जा खबर ऑनलाइन और पत्रिका के संपादक लक्ष्मण वियोगी ने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए खोजपरक और शोधपरक लेखों को समेटते हुए पिछले चार वर्षों से ऊर्जा खबर पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है।