नेपाल विद्वत परिषद ने ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह के संबोधन को नेपाल के लिए बताया महामंत्र

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल विद्वत परिषद ने बीरगंज में नारायणी जोन स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक तथा विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के पर्सा जिलाध्यक्ष रामनारायण साह ने की। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नेपाल विद्वत परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा मध्यमांचल संयोजक नरेशराज गिरी ने हाल ही में त्रिभुवन जयंती एवं प्रजातंत्र दिवस के अवसर पर महाराजाधिराज ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह द्वारा देशवासियों के नाम किए गए संबोधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे नेपाल के लिए महामंत्र बताया। उक्त संदेश प्रस्ताव को नेपाल विद्वत परिषद ने सर्वसम्मत रूप से अनुमोदित किया है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पशुपति विक्रम शाह थे। अन्य अतिथियों में हीरा बहादुर चन्द, केन्द्रीय सदस्य भरत मल्ल (बारा), रौतहट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र झा, कमरुल होदा (गौर), मनोज यादव, प्राध्यापक डॉ. हरेराम ठाकुर, प्रो. डॉ. भाग्यनाथ प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रवाद संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष जनक लाल साह, अब्दुल सत्तार, प्रेमनारायण शर्राफ, किशोरी शर्राफ, प्रमोद शर्मा, सन्दीप पटेल, अनु राणा, हरिनारायण साह, पूनम देवी, राहुल शर्मा, दीपेन्द्र रौनियार, भरत साह, कन्हैया शर्राफ, शान्ति कार्की आदि थे। स्वागत मंतव्य नेपाल विद्वत परिषद के बीरगंज नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन समीर आचार्य ने किया। नेपाल के महाराजाधिराज ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह देव के राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश का पूरे नेपाल में व्यापक सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।