नेपाल : याेग दिवस के उपलक्ष्य में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने किया याेग समाराेह का आयाेजन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : 11वें अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस के उपलक्ष्य में, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने तिरहुतिया गांछी, जनकपुरधाम में 19 जून, 2025 काे याेग समाराेह का आयाेजन किया। महावाणिज्य दूतावास द्वारा अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयाेजित किये जा रहे योग उत्सवाें की श्रृंखला के तहत यह चाैथा याेग कार्यक्रम था। मधेस प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे तथा मधेश प्रदेश सभा के सभामुख रामचन्द्र मण्डल और जनकपुरधाम के महापाैर मनाेज कुमार साह विशिष्ट अतिथि थे। इस कार्यक्रम में मधेश प्रदेश सभा के कई सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, स्कूल शिक्षकों और छात्रों, पतंजलि योग समिति के सदस्यों और नागरिक समाज के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मधेस प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह जी ने अपने भाषण में, शारीरीक और मानसिक स्वास्थ में याेगाभ्यास के अपार फायदों के बारे मे जिक्र किया। उन्हाेने, माता जानकी की सांस्कृतिक नगरी जनकपुरधाम में, अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस समाराेह आयाेजन करने के लिए महावाणिज्य दूतावास काे धन्यवाद दिया । इसी प्रकार, मधेश प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष रामचंद्र मंडल और जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने भी योग को बढ़ावा देने और नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महावाणिज्य दूतावास के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों में योग के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रतिभागियों से योग को नियमित आदत बनाने की भी अपील की।

बीरगंज में भारत के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीना ने अपने भाषण में 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेपाल सहित 177 सदस्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित प्रस्ताव को अपनाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत का उल्लेख किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समय के साथ योग भौगोलिक, सांस्कृतिक और भाषाई बाधाओं को पार करते हुए एक वैश्विक अभ्यास बन गया है। महावाणिज्यदूत ने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग तथा इसके महत्व के बारे में भी जानकारी दी तथा लोगों से योग अपनाने की अपील की। नेपाल-भारत मैत्री संघ, पतंजलि योग समिति एवं अन्य संगठनों के सहयोग से आयोजित इस योग कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 700 लोगों ने भाग लिया। वाणिज्य दूतावास सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी सहायता और समर्थन के लिए सभी भागीदारों का आभार व्यक्त करता है।

Spread the love