नेपाल-यूएई के मंत्रियों के बीच शिष्टाचार भेंट, ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों में दीर्घकालिक सहयोग की संभावना मजबूत

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल और संयुक्त अरब इमिरेट्स (यूएई) के बीच ऊर्जा क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग की संभावना और भी प्रबल हुई है। ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्री दीपक खड्का और यूएई के ऊर्जा एवं सस्टेनेबिलिटी मामलों के सहायक विदेश मंत्री अब्दुल्ला बलाल के बीच हुई शिष्टाचार भेट में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। सगरमाथा संवाद में भाग लेने नेपाल के औपचारिक दौरे पर आए यूएई के मंत्री बलाल का स्वागत करते हुए ऊर्जामंत्री खड्का ने संवाद में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि नेपाल और यूएई के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंध को ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से और अधिक मजबूत बनाने का अवसर अब सामने आया है। विशेष रूप से जलविद्युत क्षेत्र में नेपाल के पास अपार संभावनाएं हैं, और स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में यूएई को रणनीतिक साझेदार के रूप में स्वागत करने की नेपाल की इच्छा है।

ऊर्जामंत्री खड्का ने जानकारी दी कि नेपाल ने वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के साथ विद्युत व्यापार शुरू कर दिया है और इस क्षेत्रीय समन्वय को और विस्तार देने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि जलविद्युत, नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों के विकास और ट्रांसमिशन परियोजनाओं में यूएई की निवेश की अपेक्षा नेपाल को है। भेंट के दौरान यूएई के महामहिम मंत्री बलाल ने नेपाल के ऊर्जा क्षेत्र में यूएई की गहरी रुचि जताई और इस क्षेत्र में निवेश की इच्छा भी प्रकट की। उन्होंने विशेष रूप से जलविद्युत, सौर ऊर्जा, बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और ट्रांसमिशन लाइन जैसे क्षेत्रों में नेपाल के साथ सहयोग की संभावना बताई। स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का समर्थन करते हुए उन्होंने नेपाल के विकास प्रयासों में यूएई सरकार की सकारात्मक भागीदारी का आश्वासन दिया। महामहिम बलाल ने विश्वास व्यक्त किया कि नेपाल सरकार के ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई क्षेत्र के दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति में यूएई रचनात्मक भूमिका निभाएगा। यह भेंटवार्ता नेपाल-यूएई संबंधों को और सुदृढ़ बनाते हुए ऊर्जा क्षेत्र में दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी के मार्ग को प्रशस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।