नेपाली हास्य फिल्म ‘खजूरे ब्रो’ की दार्जलिंग में होगी शूटिंग

Entertainment States

Eksandeshlive Desk
काठमांडु : ‘खजूरे ब्रो’ एक नेपाली पारिवारिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता नबीन मानंदहर और सूरज सुनुवर हैं। इसका निर्माण दिब्य दृश्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में मंडरो प्रोडक्शन एवम मल्टीपर्पस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है। यह लेखक-निर्देशक सूरज सुनुवर की सदंगा 2015 के बाद कमबैक फिल्म है। इस फिल्म के एग्जेक्यूटिव डायमंड उपरेती, यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर प्रकाश भुजेल हैं तथा इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी शिशिर बिशंखे ने की है। इन्होंने व्यूफाइंडर से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है।
इस फिल्म को नेपाल के अन्य पूर्वी भागों के अलावा भारत के दार्जीलिंग में फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में संगीत देने का कार्य दार्जीलिंग के अनमोल गुरूंग करेंगे।

Spread the love