नेपाली कांग्रेस और नेपाल सरकार हमेशा चीन की चिंताओं के प्रति सतर्क रहेगी : सुजाता कोइराला

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुजाता कोइराला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और सिचुआन प्रांत के शीर्ष नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और समन्वय की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बर्मा लामा ने इस बारे में जानकारी दी।

अपने लिखित बयान में नेत्री सुजाता कोइराला ने चीन को नेपाल का अच्छा पड़ोसी बताते हुए कहा कि नेपाली कांग्रेस और नेपाल सरकार हमेशा चीन की चिंताओं के प्रति सतर्क रहेगी। उन्होंने नेपाल और नेपाली जनता के विकास में चीन द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना भी की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य—लामा, किरण यादव और देवराज चालिसे के अनुसार—इस बैठक से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाली कांग्रेस के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस बैठक में नेपाली कांग्रेस के 15 नेता शामिल हुए, जबकि चीन की ओर से सिचुआन प्रांत की स्थायी समिति के सदस्य पुबु डुन्झु, विदेश विभाग के निदेशक झांग फेन सहित 8 वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

चीनी नेताओं ने नेपाल के साथ सांस्कृतिक सहयोग और समग्र विकास को और प्रोत्साहित करने की इच्छा व्यक्त की। बैठक से पहले, कोइराला के नेतृत्व में नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सिचुआन के प्रसिद्ध संग्रहालयों और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा कर चुका था।कोइराला सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चार दिनों तक चेंगदू में रहने के बाद अब बीजिंग के लिए प्रस्थान करेगा, जहां चीनी नेताओं के साथ और भी सौहार्दपूर्ण चर्चाएं निर्धारित हैं।