Ashutosh Jha
काठमांडू : नेपाली कांग्रेस के नेता डॉ. शेखर कोइराला ने कहा है कि सभी की मांगों का समाधान नियमित आम सम्मेलन के ज़रिए ही हो सकता है। पार्टी कार्यालय, सानेपा में आयोजित केंद्रीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए, नेता कोइराला ने यह भी सुझाव दिया कि महासचिव को मंगसिर के लिए एजेंडा सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि अन्य राजनीतिक दल पहले से ही मंगसिर में अपने सम्मेलन आयोजित करने की प्रक्रिया में हैं, इसलिए नेपाली कांग्रेस को भी अपना 15वां आम सम्मेलन मंगसिर में आयोजित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के भीतर एकता की आवश्यकता है और सभी के बीच ‘जीत-जीत’ की भावना विकसित की जानी चाहिए।
एक बार फिर आम जनता में कांग्रेस को जागृत करेंगे : उन्होंने कहा “यदि अन्य राजनीतिक दल पहले से ही मंगसिर में अधिवेशन आयोजित करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते? इसलिए, मैं यहां उपस्थित अपने मित्रों से बड़ी विनम्रता से कहना चाहूंगा कि यदि हम कांग्रेस को ‘नई दिशा और नई संभावनाओं वाली पार्टी’ बनाना चाहते हैं, तो हमें अपना 15वां महाधिवेशन 2082 में मंगसिर में आयोजित करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि महासचिव महोदय आगामी मंगसिर में ही महाधिवेशन आयोजित करने का कार्यक्रम लेकर आएंगे। सभी के संबोधनों और नेतृत्व में ताजगी नियमित महाधिवेशनों से ही संभव है।” उन्होंने कहा कि वे ‘विशेष महाधिवेशन’ के संदर्भ में उठाए गए मुद्दों को पार्टी को ऊर्जा प्रदान करने वाला मानते हैं। “यह ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी आज हमारे सामने केवल एक रस्म के तौर पर नहीं आई है। सही मायने में, कांग्रेस का उद्देश्य यह विश्वास और भरोसा जगाना है कि वह देश में बदलाव की वाहक और नैतिक बल के साथ उभरी हुई पार्टी बनेगी, जिसमें युवा, ऊर्जावान और अनुभवी पीढ़ी शामिल है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि नियमित अधिवेशनों के माध्यम से हम ऐसा कर सकते हैं। अधिवेशन के परिणाम 21 फाल्गुन को होने वाले ‘राष्ट्रीय चुनाव’ के लिए एक बार फिर आम जनता में कांग्रेस को जागृत करेंगे,” नेता कोइराला ने बैठक में कहा।
