Eksandeshlive Desk
काठमांडू : नेपाली कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गगन थापा को पार्टी की तरफ से आगामी आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया गया है। पार्टी मुख्यालय में गगन थापा के पदभार संभालने के बाद पार्टी ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। काठमांडू में आयोजित विशेष महाधिवेशन के माध्यम से थापा पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे। पदभार संभालते ही उन्होंने अपना पहला औपचारिक संकल्प पत्र भी हस्ताक्षर किया, जिसमें आंतरिक सुधार और राष्ट्रीय रूपांतरण का वादा दोहराया गया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और केंद्रीय सदस्यों के पदभार ग्रहण के बाद कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की पहली बैठक में 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव उपाध्यक्ष विश्वप्रकाश शर्मा ने रखा था, जिसका समर्थन उपाध्यक्ष पुष्पा भुसाल ने किया।
थापा ने पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण बताया : बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “हमने संस्थागत रूप से गगन थापा को अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने स्वीकार किया कि नेपाल में परंपरागत रूप से चुनाव के बाद प्रधानमंत्री चुना जाता है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में अलग दृष्टिकोण आवश्यक था। इस बीच, थापा ने पार्टी में सुधार, सुशासन को बढ़ावा देने और आगामी चुनावों को एकता और निष्पक्षता के साथ लड़ने का संकल्प दोहराया। उन्होंने पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना गया है। उल्लेखनीय है कि 135 सदस्यीय केंद्रीय कार्यसमिति का चुनाव 11 से 14 जनवरी के बीच आयोजित विशेष महाधिवेशन में किया गया था।
