नेशनल हाईवे मार्ग पर पैदल चल रहा अज्ञात राहगीर अचानक गिर पड़ा,मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

मेसरा : रांची-हजारीबाग की नेशनल हाईवे मार्ग पर पैदल चल रहे एक 60 वर्षीय राहगीर गेतलातू टीसीआई गेट के पास चक्कर खाकर अचानक गिर पड़ा। स्थानिय अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वृद्ध राहगीर ओरमांझी की ओर से पैदल आ रहा था,यहां पर पहुंचते ही अचानक मुंह के बल गिर पड़ा,जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि स्थानिय चिकित्सक मौत के कारण की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि संध्या के समय करीब पांच बजे सूचना मिला की एक व्यक्ति पैदल चलते-चलते गेतलातू गांव स्थित टीसीआई गेट के पास मुंह के बल गिरा पड़ा है। थाना की गस्ती टीम ने उसे आनन-फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है,शव को रिम्स अस्पताल बरियातु भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है,ताकि मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है यदि किसी को भी इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वे मेसरा पुलिस से संपर्क करें।

Spread the love