Kamesh Thakur
रांची: इंडियन नेशनल कार्टोग्राफीक एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल मैपक्विज की लिखित परीक्षा डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में आयोजित की गई जिसमें प्रथम चरण में सफल स्कूल के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल किया गया। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, डीएवी पब्लिक स्कूल, धुर्वा, रांची, डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर, रांची एवं कैराली स्कूल, रांची के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि यह परीक्षा देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जा रही है तथा इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय नेशनल कार्टोग्राफीक एसोसिएशन (आईएनसीए) के वार्षिक सम्मेलन में प्रमाण-पत्र एवं मेडल से नवाजा जाएगा, जो नवम्बर में आयोजित होने जा रहा है।
इंडियन नेशनल कार्टोग्राफीक एसोसिएशन के सचिव डॉ० सहदेव राम ने बताया कि परीक्षा का आयोजन डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में किया गया, जिसके व्यवस्थापक डॉ० गणेश चंद्रवास्के, उपाध्यक्षडॉ० नलिनी कांत महतो, तथा आईएनसीए के संगठन सचिव डॉ० सुप्रिया, दीपिका भारती, सुनीता कुमारी, सोनी ने परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया।
इस परीक्षा में डीपीएस रांची स्कूल से श्यामली सिन्हा, डॉ० अमित पांडे, कैराली स्कूल से श्यामल राय, डी०ए०वी गांधीनगर से नेतरहाट आवासीय विद्यालय से विनोद कुमार टोप्पो शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में शामिल थे।
