नेशनल योगासन प्रतियोगिता में झारखंड के रोशन थापा ने जीता सिल्वर

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : चतुर्थ सीनियर मेंस नेशनल योगासन प्रतियोगिता मे झारखंड के रोशन थापा ने सीनियर बी ग्रुप में सिल्वर मेडल जीता एवं जगदीश सिंह ने आॅल इंडिया लेवल पर 16वा स्थान प्राप्त किया। अन्य खिलाड़ियो ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 10 में अपना नाम दर्ज कराया। रांची लौटने पर टीम का रेलवे स्टेशन में भव्य स्वगात हुआ जिसमें योगासन स्पॉट एसोसिएशन आफ झारखंड की पूजा सिंह शामिल थी।
ज्ञात हो की चतुर्थ फेडरेशन नेशनल योगासन प्रतियोगिता पीएसएनए कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिंडीगुल, तमिलनाडु मे 29 से 31 मार्च तक आयोजित थी। टीम 9 खिलाड़ियों के साथ, कोच घनश्याम यादव ने उक्त प्रतियोगिता मे भाग लिया था।
पीएसएनए कॉलेज मैं आयोजित मेडल सेरिमनी में योगासन भारत के जनरल सेक्रेटरी डॉ जयदीप आर्य ने झारखंड के रोशन थापा को सिल्वर मेडल से नवाजा इस अवसर पर रचित कौशिक, जयती, पियूषकांत मिश्रा के अलावा योगासन भारत के सभी जज, टेक्निकल आॅफिशल मौजूद थे।
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड के प्रेसिडेंट संजय सिंह, सेक्रेटरी बिपिन पांडे, झारखंड महिला योगासन प्रशिक्षक पूजा सिंह ने शुभकामनाएं दी।
टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था । टीम में करण कुमार, रेंजर सिंह सरदार, विक्रम, वैभव, पिंटू, जगदीश सिंह, जसपाल सिंह, झारखंड पुलिस से संदीप पांडे, रोशन थापा शामिल थे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी आगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत योगासना के तरफ से भाग लेंगे योगासन झारखंड के समस्त सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Spread the love