नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने 40 यूनिट रक्तदान किया

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk
धनबाद
: आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति श्याम नगर भूली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त संग्रह करने के लिए एसजेएस हॉस्पिटल धनबाद को बुलाया गया। इस रक्तदान शिविर में कई रक्तदाताओं ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में आए हुए रक्तदाता एवं रक्तदात्री ने अपना-अपना अनुभव बताया की रक्त देने से हम लोग कई व्यक्तियों का जीवन बचा सकते हैं। आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें सभी रक्तदाता एवं रक्तदात्री को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से नवाजा गया। साथ ही जिन रक्तदाताओं ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया उन्हें अलग से सम्मान दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में एस जे ए एस अस्पताल के सुदीप पांडे एवं उनके पूरे टीम ने मिलकर इस रक्तदान शिविर में आए हुए रक्तदाताओं को मोटिवेट किया और रक्त संग्रह करने में मदद की। इस रक्तदान शिविर में रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर मेड फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के अध्यक्ष राकेश कांति विश्वास संयोजक राजेंद्र प्रसाद साहू, सचिव दिलबाग सिंह, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, गोपाल बैनर्जी, सोनू कुमार, प्रदीप बाउरी, सरोज कुमार, रिंकू साहू मिंटू साहू, संदीप साहू, हुसैन जहांगीर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मुस्कान परवीन, परविंदर सिंह, रिंकल सिंह, स्वप्न राय, गोपाल दे, सुजल कुमार, ओमू कुमार, शुभम कुमार विश्वजीत मुखर्जी ने अपना योगदान दिया।

Spread the love