SUNIL KUMAR
साहिबगंज: शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित अयोध्या धाम में 12 सितंबर को आंख जांच एवं 19 को चश्मा वितरण एवं 13 सितंबर को भीडीजे क्लब राजमहल में आंख जांच व 20 सितंबर को चश्मा का वितरण बाबू अर्जुन हर्बल मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन की ओर से निशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर एएन चक्रवर्ती एवं डॉ राजकुमार साह लोगों की आंख जांच करेंगे। बताया कि नेत्र जाँच शिविर गरीब असहाय के साथ सभी समुदाय के लोगों के लिए लगाया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए साहिबगंज में राजेश यादव को कार्यक्रम प्रभारी एवं राजमहल में पंकज घोष को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। वहीं साहिबगंज एवं राजमहल में निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। बजरंगी यादव ने सभी जरूरतमंदों को शिविर में नेत्र जांच कराने की अपील की है।