Mutafa Ansari
रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी मुस्तफा अंसारी के पुत्र पिछले 19 नवंबर से अपने घर से ग़ायब हो गया है। गायब होने के बाद परिजनों ने उसे खोजबीन को लेकर बीआईटी मेसरा थाना में सनहा दर्ज कराया है। इसकी जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शाहजहां 19 नवंबर को घर से सुबह लगभग 9 बजे कचहरी जाने की बात कहकर निकला था,और गायब हो गया है। गायब होने के बाद रिस्तेदारों सहित अन्य जगहों पर भी काफी उसकी खोजबीन किया। लेकिन अबतक कहीं पता नही चल सका है। उन्होंने शाहजहां उर्फ जानों को कहीं देखे जाने पर मोबाईल नंबर 8298099158 व 7258812650 में सूचना देने की बात कही है।