by sunil
फाइनल मुकाबले में लायंस ने पैंथर्स को 22 रन से हराकर जीता खिताब
रांची : नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में नगड़ी के कोलांबी मैदान में खेले जा रहे नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला नगड़ी अचीवर्स लायंस और नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स के बीच में हुआ। लायंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 10 विकेट खोकर 121 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी। कांटे के मुकाबले में लायंस ने 22 रन से पैंथर्स को हरा कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी अजीत भगत, जे.ए.ए. के सचिव शिव कुमार पांडेय, आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय सचिव अरविंद सिंह, आरडीसीए के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, पूर्व क्रिकेटर बंसीधर सारंगी, राज्य स्तरीय क्रिकेटर विल्फ्रेड बैंग, समाजसेवी चारो उरांव, दुर्गा कुमार, विकास श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, वीरेंद्र दुबे, आकाश वर्मा, सोनू खलखो, रजनीकांत कुमार आदि ने खिलाड़ियों के बीच पुरुष्कार वितरण किया।
पुरुस्कृत टीम और खिलाड़ी है जिसमें विजेता: नगड़ी अचीवर्स लायंस,उपविजेता: नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स,प्लेयर आॅफ द फाइनल: मो. सकलेन,प्लेयर आॅफ द सीरीज: मो. सकलेन,बेट्स बैट्समैन: एरिक अमर,बेस्ट बॉलर: अमृत उरांव,बेस्ट फील्डर: आदित्य कुमार,बेस्ट विकेटकीपर: एरिक अमर,मोस्ट फोर्स: एरिक अमर (20 चौकामोस्ट सिक्सेज: एरिक अमर (08 छक्के),इमर्जिंग प्लेयर: एन्वीक उरांव और शुभम नाग है ।