Eksandesh Desk
हजारीबाग: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव धीरज कुमार सिंह ने शहीद निर्मल महतो पार्क में कार्यरत कर्मियों का उचित वेतन भुगतान ससमय वेतन भुगतान और भविष्य निधि का राशि नहीं जमा करने के संबंध में नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग के साथ , राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला, हजारीबाग जिला महासचिव कजरू साव, जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता एवं शहीद निर्मल महतो पार्क के कार्यरत कर्मियों के साथ हुई वार्ता।
जिसमें अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मजदूरों की समस्या का हल निकालने का नगर आयुक्त ने दिये आश्वासन l पार्क कर्मियों ने नगर आयुक्त के साथ आग्रह पूर्वक अपनी समस्याओं को रखा जिसमें मुख्य रूप से भविष्य निधि का बकाया राशि, समय से वेतन न मिलाना, उचित वेतन वेतन भुगतान में कटौती करना शामिल थाl शहीद निर्मल महतो पार्क के कर्मियों को निगम द्वारा नियुक्त एजेंसी के मालिक मनोज कुमार सिन्हा के द्वारा उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है इस संदर्भ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के मध्यस्थता में जुलाई 2024 को पार्क कर्मियों और मनोज सिन्हा के बीच में वार्ता हुई थी जिसमें दोनों पक्ष वार्ता के बाद सहमति बनी कि अगस्त माह से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा भविष्य निधि का बकाया राशि वर्तमान एवं पूर्व मिलकर दिया जाएगाl महीने की 10तारीख तक वेतन दे दिया जाएगा।
लेकिन इसे के बावजूद इस तरह का कोई भी काम मनोज सिन्हा के द्वारा नहीं किया गया और कर्मियों के वेतन और उससे संबंधित सभी मांगों को अनदेखा किया गया जिसके फल स्वरुप उग्र होकर मजदूर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि के साथ नगर निगम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे थे।, नगर आयुक्त को लिखित में भी एक आवेदन सोपा गया है जिसकी कॉपी पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, एसडीओ हजारीबाग ,डीसी हजारीबाग को भी दी गई है और बताया गया है कि अगर इस पर सम्मानजनक समझौता नहीं होता है तो बाध्य होकर निर्मल महतो पार्क को बंद करेंगे। इसकी सारी जवाबदेही नगर निगम और पार्क के संचालक की होगी। नगर निगम के कमिश्नर योगेंद्र प्रसाद ने सभी बातों को सहानुभूति पूर्वक समझा है और उन्होंने अपने पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मध्यस्थता करा कर पूरे मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए मजदूरों की जो समस्या है उसको दूर करेंगे।