Eksandeshlive Desk
राजमहल/ साहिबगंज: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के समीप मल्लू टोला में विधायक निधि योजना से निर्मित सड़क का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू व नपं प्रशासक दानिश हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जानकारी के मुताबिक मल्लू टोला में तीन लाख कि लागत से सड़क का निर्माण कराया गया। मोहल्ले वासियों ने विधायक प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए राजमहल विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्रामीण सड़क की समस्या से लंबे समय से परेशान थे। अब आमजन को राहत मिली है। उपरांत पूरे मोहल्ले का नगर पंचायत प्रशासक के साथ विधायक प्रतिनिधि ने भ्रमण करते हुए पेयजल एवं अन्य सड़क सहित बिजली की समस्या का समाधान करने को कहा। विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के निर्देशानुसार वार्ड संख्या चार का भी भ्रमण किया गया, इस दौरान नयाबस्ती मोहल्ले में सीवरेज की समस्या, पेयजल की समस्या, साफ सफाई की समस्या, सड़क निर्माण की आवश्यकता, गंदे पानी का बहाव आदि से अवगत हुए। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत के माध्यम से नागरिक सुविधा के तहत वार्ड के लोगों को जन सुविधा का लाभ दिलाएं। नपं प्रशासक ने अपने नगर पंचायत टीम के कर्मचारियों के साथ सभी बिंदु पर त्वरित पहल करने की बात कहे हैं
विधायक प्रतिनिधि अंचल कार्यालय पहुंच कर पेंशन से जुड़ी उत्पन्न हो रही समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभुक को सरल तरीके से योजना का त्वरित लाभ मिले इसे लेकर अंचलाधिकारी से वार्ता भी की है।मौके पर अभियंता रबीउल आलम, जितेश कुमार, बाबूजी हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे।