नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक

360° Ek Sandesh Live Health


Sunil Verma

राँची: नगर निगम राँची के सभागार में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक डॉ प्रभात कुमार मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रांची की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । जिसमें मुख्य रूप से डॉ अरविंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, राँची नगर निगम के सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनन्द शेखर झा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण कुमार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कुलभूषण बाड़ा, डबल्यूएचओ से डॉ सुधानंद , जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग से प्रतिनिधि,, पीएसआई इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार एवं नगर प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय, प्रणव कुमार झा, पाथ से मयंक जोशी उपस्थित रहे । बैठक में डॉ प्रभात कुमार – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रांची ने बैठक के महत्व के ऊपर विस्तार से चर्चा की तथा कन्वर्जेंस कमेटी के महत्व को समझाया ताकि शहरी क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा सके और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकें, जिसमें पेयजल, स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्होने बताया की शहरी क्षेत्र स्वास्थ्य के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्, एवं परिवार नियोजन में भी कार्य करने की जरूरत है। उन्होने बताया की स्वास्थ्य विभाग इन सब के साथ ही नशा मुक्त रांची अभियान में सहयोग कर रहा है । जिले के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कुलभूषण बाड़ा ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करने के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण और समन्वय की आवश्यकता होती है, ताकि हम शहरी क्षेत्रों की झुग्गियों में रहने वाले गरीबों के उत्थान के बारे में सोच सकें। कार्यक्रम के दौरान पी.एस.आई. इंडिया के राज्य कार्यालय से आये सुनील कुमार ने परिवार नियोजन पखवारा में सभी उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु आग्रह किया। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण कुमार ने पी.एस.आई. इंडिया को इस बैठक के आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि इस बार परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने हेतु सभी विभाग अपने स्तर से सहयोग करें जिससे हम सभी रांची को राज्य में अव्वल दर्जे पर लाया जा सके, इसमें स्वास्थ्य विभाग सभी स्तर पर सहयोग देने के लिए तैयार है।