अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा): घंघरी लिलाजन सेतु इन दिनों खतरनाक मोड़ ले चुका है। जिसके कारण कभी भी भयावह हादसा हो सकता है। बता दें की साफ-सफाई नहीं होने के कारण पुल पर जमा डस्ट ने ब्रिज के पानी पाइप को बंद कर दिया था। जिससे जल जमाव के कारण पुल के उपरी सतह का ढलाई जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी मरम्मती हेतू संवेदक द्वारा महज कुछ दिन पूर्व हीं कार्य पूर्ण किया गया है। जिसमें संवेदक ने उपरी सतह की ढलाई को पूर्ण रूपेण कबाड़ कर ज्वाइंट पैनल पर नया ज्वाइंट एंगल पाइप को प्रतिष्ठापित किया था। जो कुछ दिनों मे हीं कबड़ कर उपर आ चुका है। जो आते जाते वाहनों में कभी भी फंसकर बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन कइ अधिकारियों का आवागमन हो रहा है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं है।