AMIT RANJAN
सिमडेगा: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा ने शोक जताया है। शोक जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि आदिवासी मूलवासी के हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले गुरु जी नही रहे उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का इस तरह से जाना काफी मर्माहत करने वाला है,झामुमो सुप्रीमो को उनके समर्थक प्यार से ‘गुरुजी’ कहते थे. उन्होंने महाजनों और सूदखोरों के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट किया. धनकटनी आंदोलन जैसे अभियानों के जरिये सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी. उनकी सादगी और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें झारखंड की राजनीति में एक विशेष स्थान दिलाया।
मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रधांजलि देते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड आदिवासियों के उनके हक और पिछड़े पन को दूर करने के लिए जो आवाज उठाई उससे उनका कद इतना बड़ा हो गया कि झारखंड के हर घर में उन्हें गुरु जी कहने लगे गुरुजी का सम्मान सभी राजनीतिक दल में था उनका जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।
इनके अलावा श्रद्धांजलि देने वाले में भाजपा नेता ओमप्रकाश साहु, सुशील श्रीवास्तव, दिपक पुरी, मुकेश श्रीवास्तव, दुर्गविजय सिंहदेव, अमरनाथ बामलिया, श्रद्धानन्द बेसरा, सुजान मुंडा, राकेश, रविकांत, तुलसी साहू, अनूप प्रसाद, श्रीलाल साहू, प्रणव अनूप केशरी, कुमार सोनी, पैंकरा, सुषमा देवी, माग्रेट बा, राजमणी प्रधान, हंसा देवी, शकुंतला देवी, रुणि कुमारी, फुलसुन्दरी देवी, संतोष बामलिया, रामबिलास बड़ाईक, हीरा राम, अनिरुद्ध सिंह, संभु भगत, विराज नायक, लिबनुस टेटे, उपेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण ठाकुर, नवीन सिंह, रामेश्वर सिंह, श्यामलाल शर्मा, रवि वर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, संटू गुप्ता सहित सभी मंडल अध्यक्षों ने भी शोक जताया है।