निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

कटकमदाग/ हजारीबाग: जिला आयुष समिति हजारीबाग के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमदाग में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीण पहुँचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की नाड़ी परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह, वात रोग, घुटना दर्द, अस्थि एवं जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की। मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। महिलाओं एवं बच्चों के लिए अलग परामर्श केंद्र लगाया गया, जहाँ पोषण, स्वच्छता और महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही बिरहोर क्षेत्र की महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी गई तथा उन्हें सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए गए। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को योग, प्राणायाम और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण इलाकों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, क्योंकि लोगों को समय पर परामर्श और उपचार उपलब्ध हो पाता है।

Spread the love