Eksandeshlive Desk
मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निशुल्क एडमिशन के लिये जिला शिक्षा विभाग की ओर से rtepalamu.in नामक पोर्टल का उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को शुभारंभ किया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सहायक समाहर्ता रवि कुमार मौजूद रहे.इसके बाद समाहरणालय के सभागार में पोर्टल को कैसे संचालित करना है विषयक पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें निजी स्कूलों से आए प्रतिनिधियों,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों,बीआरपी,सीआरपी,समेत अन्य ने भाग लिया.कार्यशाला में पोर्टल के माध्यम से बच्चों का एडमिशन कैसे लेना है,पोर्टल पर स्कूल की ओर से क्या-क्या किया जाना है,टेक्निकली पोर्टल को कैसे हैंडल करना है संबंधित पूरी जानकारी दी गयी.ज्ञातब्य है कि आरटीई के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में एडमिशन हेतु 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है.इसी को पारदर्शी तरीके से लागू करने को लेकर उपायुक्त ने पिछली बैठकों में संबंधितों को निर्देशित किया था.
आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों का पारदर्शी तरीके से निजी स्कूलों में एडमिशन लेना होगा आसान:उपायुक्त
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों का पारदर्शी तरीके से निजी स्कूलों में एडमिशन लेना होगा आसान हो जायेगा साथ ही बच्चे खुद भी अपने स्तर से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के अस्तित्व में आजाने से स्कूलों से संपर्क करने के बजाय,अब अभिभावक ऑनलाइन सीटों की उपलब्धता की जांच कर आवेदन कर सकते हैं।