निजी व सरकारी स्वास्थ्य के सहयोग से ही स्वास्थ्य सुविधाएं धरातल तक पहुंच सकता : सिविल सर्जन

360° Ek Sandesh Live Health

by sunil
रांची :निजी स्वास्थ्य केंद्रों और विभाग को एक मंच पर लाकर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और परिवार नियोजन कार्यक्रम को धरातल तक लाने के उदेश्य से सदर के स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वाधान में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप हेतु जिला स्तरीय बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बैठक सोमवार को आयोजित की गयी । इसका मुख्य उद्देश्य निजी स्वास्थ्य केंद्रो और स्वास्थ्य विभाग को एक मंच पर लाकर सभी स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु व्यापक विचार विनिमय करके एक सर्व समावेशी स्वास्थ्य योजना का निर्माण तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूत बनाने हेतु आधार तैयार करना था। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने करने की जरूरत है । सभी रिपोर्ट को बिना डरे सरकार को साझा करने को कहा। बैठक की शुरूआत जिला डाटा प्रबन्धक संजय तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया तथा प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता क्यों आवश्यक है, उसपर प्रकाश डाला गया। उसके बाद बैठक में राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की अधिकतम 5 तारीख तक प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें । तथा यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम (एच एमआईएस ) पर अंकित की जाती है । जिससे जिला की रैंकिंग निर्धारित होती है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण सिंह ने सभी निजी चिकित्सालयो को ससमय रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर जमा करने को कहा , जिससे जिला का रैंकिंग प्रदेश स्तर पर आगे रहेगा। उसके बाद सभी को बताया गया कि किस तरह रिपोर्टिंग का फॉर्मेट को भरा जाएगा और कौन-कौन सी रिपोर्ट निजी चिकित्सालयो को प्रदान करनी है। बैठक के दौरान सभी भाग लिए निजी चिकित्सालयों को और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए । जिला डाटा प्रबंधक ने बैठक के दौरान प्रतिभागियों से एचएमआईएस पोर्टल पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं प्रत्येक सूचक के ऊपर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से 20 निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ साथ पी एस आई इंडिया से जनरल मैनेजर नीलेश कुमार,सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पाण्डेय, मोनिषा कुमारी एवं संतोष कुमार ने भाग लिया।