निखिल ने मकर संक्रांति के मौके पर दिखाई फिल्म ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : अपनी पिछली फिल्म ‘सीटीआरएल’ से धूम मचाने वाले एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपनी अगली फिल्म नागिन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है। निखिल द्विवेदी ने इंस्टा स्टोरी पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, ”मकर संक्रांति और फाइनली..”।

निखिल द्विवेदी ‘नागिन’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म को साकेत चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। ‘सीटीआरएल’ के बाद निखिल द्विवेदी की एक और शानदार फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। हम सभी के लिए इस प्रोजेक्ट का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि निखिल इसे पर्दे पर किस तरह पेश करेंगे। निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म ‘सीटीआरएल’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर ‘सीटीआरएल’ को “भारत का ब्लैक मिरर” कहा गया है।