निलगिरी मेला में टुसू लेकर नाचते गाते पहुंचे ग्रामीण 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

Ranchi: शुक्रवार को पतराहातु के नीलगिरी पहाड़ पर भव्य टुसू मेला का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अमित महतो, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना देवी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। आसपास के ग्रामीण टुसू लेकर पारंपरिक रीति रिवाज से नाचते गाते नीलगिरी मेला परिसर में पहुंचे जहां विधायक अमित महतो ने टुसू लेकर आने वाले लोगों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही नववर्ष एवं मकर संक्रांति की सभी को विधायक ने शुभकामनाएं दी। मेला परिसर में बच्चों के लिए कई प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। मेला में कई बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ते हुए नजर आए। लेकिन मेला कमेटी ने सकुशल बच्चों को परिजनों से मिलवाया।