निर्णायक उलगुलान करने की आवश्यकता है : गीताश्री उरांव

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa ansari

मेसरा : रैयत विस्थापित संघ के द्वारा आयोजित हैली पैड मैदान में सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया.यह सभा बीआईटी मेसरा के द्वारा चारदीवारी निर्माण के विरोध में किया गया था.सभा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा पांच गांवों को मुक्त कराने के लिए निर्णायक उलगुलान करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि अपनी जमीन का कागज के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि पहले माटी फिर पार्टी.रैयत अपनी जमीन नहीं छोड़े.उन्होंने कहा कि वन भूमि का अधिग्रहण कैसे हुआ यह जांच का विषय है.प्रबंधन गांव वालों से मिल बैठ कर ग्रामीणों की बात सुने.और शांति से हल निकालें.
कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत संस्थान के द्वारा गैर उपयोग किया जाने वाला भूमि स्वतः रैयतों को वापस मिल जाता है.उन्होंने कहा कि रैयतों की लड़ाई हमारी है.खाली जमीन को जोत कर फसल लगाए.उन्होंने कहा कि 780 एकड़ में शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है.इनके अलावे पूर्व विधायक जीतू चरण राम, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सांड लोहारा,झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी,भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम,जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ माहों,विस्थापित रैयत संघ के अध्यक्ष करमू मुंडा,मेसरा पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा,जिला उपाध्यक्ष जयंती देवी ने भी अपनी बातों को रखा.संचालन शिवलाल महतो ने किया.
विधायक ने हरि झंडी दिखा जमीन जोतवाया:
विधायक सुरेश बैठा ने सभा के बाद हरि झंडी दिखा कर ट्रैक्टर से जमीन जोतवाया.बाद में रैयतों ने बीज बोया.
साप्ताहिक हाट हैली पैड में लगाया गया:स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करने के लिए बीआईटी मोड़ में लगाने वाले साप्ताहिक हाट को स्थानांतरित कर हैली पैड मैदान में लगाया गया.इसके साथ ही बीआईटी चौक में स्थानीय दुकान बंद रही.

Spread the love