निर्धन छात्र सहायता के लिए जांच परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों का चयन

Education

Ketu Singh

रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा गरीब विद्यार्थियों के सहायता हेतु बनाए गए निर्धन छात्र कल्याण कोष से सहायता प्रदान करने के लिए आज जाँच परीक्षा के उपरान्त अंतिम रूप से चयन किया गया। इसके लिए वैसे योग्य छात्र छात्राओं से आवेदन लिया गया और आज एक जांच परीक्षा ली गई ताकि मेधावी गरीब छात्र छात्राओं को मदद दी जाए। परीक्षा पश्चात कॉपी जांच की गई, जिसमें से नौ विद्यार्थियों का का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में खुशी कुमारी (गणित), आकांक्षा कुमारी (गणित), निशु कुमारी (समाज शास्त्र), विजय कुमार (खोरठा), खुशबू परवीन (अर्थशास्त्र), सोनी कुमारी (राजनीति विज्ञान), प्रेरणा कुमारी (इतिहास), मानसी कुमारी(राजनीति विज्ञान), श्रवण कुमार (अर्थशास्त्र) का नाम शामिल है। निर्धन छात्र कल्याण कोष के अध्यक्ष सह प्राचार्या डॉ रेखा प्रसाद, सचिव दामोदर महतो, सदस्य डॉ सीटी एन सिंह, डॉ बक्शी ओम प्रकाश, डॉ प्रीति कमल, डॉ. नीतू मिंज, विरेंद्र उरांव, सुरेश महतो, कुंवर महतो ने चयन को अंतिम रूप दिया। चयन परीक्षा लेने एवं परीक्षण प्रक्रिया में प्रो. रोज उराँव, डॉ. शाहनवाज खान, प्रो साजिद हुसैन, प्रो. बीरबल महतो, प्रो नेहा कुमारी एवं बबीता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।