Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : जिले के पोटका प्रखंड में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की जान चली गई। खरिया साई गांव निवासी शुक्रा सरदार (18) पोटका प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के एक पुराने एक हजार एमटी गोदाम में मरम्मत कार्य के दौरान करीब 40 फीट ऊंचाई से गिर पड़ा। हादसा उस वक्त हुआ जब वह टीना सीट बदलने के लिए छत पर काम कर रहा था और अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया।
गंभीर रूप से घायल शुक्रा सरदार को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह भवन निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे इस मरम्मत कार्य में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्यरत था। मामले की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थलों पर बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने श्रमिकों के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है। इधर, प्रशासन और ग्रामीणों ने मृतक श्रमिक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।