निर्मल महतो की हत्या की एनआइए या सीबीआई से जांच की मांग पर क्या कहना है नेताओ का?

360° Ek Sandesh Live In Depth Politics States

रंजीत कुमार

रांची: झारखंड आंदोलन के अगुआ निर्मल महतो की जयंती राज्यभर मे मनाई गई. वहीं यह भी मांग लोगो के द्वारा उठाया गया निर्मल महतो की हत्या का एनआइए या सीबीआई जैसी एजेंसियों से कराना चाहिए. इसी विषय पर हमने राज्य के अलग अलग नेताओ से बात कर उनका मत जानने का प्रयास किया.

इतना पुराना मामला हैं जितने तरह की जांच होनी चाहिए हो चुकी: महुआ माजी

जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह काफी पुराना मामला हैं जितने तरह की जांच होनी चाहिए हो चुकी हैं. फिर भी अगर आजसू पार्टी के लोगो की मांग हैं तो जांच हो जाए. आजसू पहले बीजेपी के साथ राज्य मे सरकार में शामिल थी उन्हें पहले जांच करा लेना चाहिए था.

सच्चाई तक पहुंचने के लिए एनआइए और सीबीआई से हो जांच- देवशरण भगत प्रवक्ता आजसू पार्टी

सीबीआई जांच हो और दोषी पर कारवाई हो: रामटहल चौधरी

रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा की निर्मल महतो और सुनील महतो की मौत की सीबीआई जांच की हमलोग मांग करते हैं. दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए और कानूनी कारवाई होना चाहिए.

सच्चाई तक पहुंचने के लिए एनआइए और सीबीआई से हो जांच- देवशरण भगत, प्रवक्ता

आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा की यह जनभावना हैं की निर्मल महतो की हत्या की तह तक पहुंचा जाए. इसके लिए आजसू पार्टी एनआइए या सीबीआई जांच की मांग करती हैं.

निर्मल महतो की हत्या की जांच जेएमएम की पुरानी मांग, आजसू को आज सूझ रहा हैं: अंतू तिर्की

जेएमएम के वरिष्ठ नेता और खिजरी विधानसभा के प्रत्याशी अंतू तिर्की ने कहा की निर्मल महतो की हत्या की जांच की मांग जेएमएम की पुरानी मांग हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसके पक्षधर है. वहीं आजसू पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की आजसू राजनीतिक फायदे के लिए आज यह बात कर रही हैं. आजसू जब बीजेपी के साथ सरकार ने थी उनके नेता मंत्री थे तब उन्हें यह बात याद नहीं थी.

आजसू की सरकार बनते ही होगी निर्मल महतो की हत्या की एनआइए या सीबीआई जांच: ज्ञान सिन्हा

आजसू पार्टी के रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा की राज्य मे आजसू पार्टी की सरकार बनते ही निर्मल महतो की हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई से कराया जाएगा. निर्मल महतो की हत्या की साजिश करने वाले आज भी आजाद हैं. आजसू पार्टी चाहती हैं की जांच कर दोषियों की पहचान हो.