sunil
रांची: ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने आर्च विशप विंसेंट आईड को राखी बाँधकर आर्च विशप भाव विभवलित की । सावन के पवित्र मास में आज आर्च विशप हाउस में ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने आर्च विशप विंसेंट आईड को राखी बाँधी तथा आत्म स्मृति का तिलक दे उन्हें परमात्मा का संदेश दिया गया। ब्रह्माकुमारी निर्मला ने कहा परमात्मा सर्व धर्म की आत्माओं को पावनता की राखी बाँधकर पवित्र भाव, योगी भाव की प्रतिज्ञा करा रहे हैं। हम पवित्र बनने से माननीय और पूज्यनीय बन सकते हैं। राखी के पवित्र धागों का रहस्य बताते हुए निर्मला बहन ने कहा मनोविकारों से रक्षा परमात्मा राखी द्वारा करते हैं। उन्होंने कहा यह राखी बुराइयों को राख करने वाली राखी हैं। आत्म स्मृति का तिलक लगाने से आत्मा समर्थ बन जाती है। उसके बाद ही मधुर मीठे सुखदायी परमात्म शिशिक्षा के बोलों की मिठाई खाने का महत्व है। परमात्मा सभी धर्म की आत्माओं को शांति और शुभ भावना की शिक्षा देकर नयी स्वर्गिक सृष्टि का निर्माण प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा करा रहे हैं। भाव विभवलित होकर आर्च विशप ने राखी बंधवाई, आत्म स्मृति का तिलक लगवा कर ब्रह्माकुमारी निर्मला को धन्यवाद दिया। आर्च विशप ने कहा आपस में जो बाहरी भेदभाव है उसके परे हम जाकर
मानवता की सेवा में एक ही परमात्मा से जुड़कर कार्य करे। मानवता के क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज के सेवा की उन्होंने सराहना की। साथ ही साथ विशप हाउस में अन्य फादर स्टाफ को भी राखी बाँधी गई तथा ईश्वरीय वरदान दिये ।
