निर्यात कार्गो एक्सप्रेस की इछ्छापुरी (गुरुग्राम) से मुंद्रा पोर्ट तक शुरुआत

360°

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए इछ्छापुरी कंटेनर टर्मिनल, गुरुग्राम से मुंद्रा पोर्ट तक निर्यात कार्गो एक्सप्रेस का संचालन किया है। यह एक निर्यात-केंद्रित, सुनिश्चित ट्रांजिट सेवा है, जिसे डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन के रूप में चलाया गया है। इससे पहले गुरुग्राम के गढ़ी से सुनिश्चित ट्रांजिट सेवा के अंतर्गत 20 यात्राएं संचालित की जा चुकी हैं। इछ्छापुरी, गुरुग्राम से इस प्रकार की समय-सारिणीबद्ध ट्रेन का संचालन पहली बार किया गया है।

यह सुनिश्चित, समयबद्ध साप्ताहिक सेवा निर्यातकों को मुंद्रा पोर्ट तक माल की तेज़, भरोसेमंद और पूर्वानुमेय ढुलाई उपलब्ध कराएगी, जिससे देरी में कमी आएगी और लॉजिस्टिक्स लागत घटेगी। दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे ने निर्यातकों के लिए सुनिश्चित माल परिवहन को और सुदृढ़ किया है। इस ट्रेन को “क्रैक ट्रेन” के रूप में चलाया गया, अर्थात न्यूनतम ठहराव और बिना बाधा के परिचालन, जिससे तेज़ ट्रांजिट और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित हो सके। यह विशेष रूप से उच्च मूल्य वाले निर्यात कार्गो के लिए अत्यंत उपयोगी है।

Spread the love