निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे विवि प्रशासन नही तो तालाबंदी : आजसू

360° Education Ek Sandesh Live

Edited by Sunil Verma

रांची: युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल रित्विक राज के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर उन्हें विश्वविद्यालय के आईटी विभाग में मार्क्स में हेरा फेरी कर नामांकन में हो रहे गोरखधंधे को लेकर पुन: डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के शिव प्रकाश शुक्ला ने कुलपति महोदय से कहा कि आईटी विभाग में नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसकी निष्पक्षता से जांच की जाए। मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय के कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी विभाग में जितने भी नामांकन हुए हैं, सभी का पुन: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया। डॉक्यूमेंट की दोबारा जांच होते ही मार्क्स में हेरा फेरी के कई मामले सामने आए। मामला उजागर होते ही युवा आजसू के सदस्यों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से सभी विभाग में इस सत्र के नामांकन डाक्यूमेंट्स की पुन: जांच करने की मांग की एवं आईटी विभाग में मार्क्स की हेरा फेरी कर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने वाले एवं विभाग के एचओडी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दो दिनों का मोहलत दिया। मौके पर मौजूद सुमीत साहू ने कहा कि अगर 48 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें पदमुक्त एवं विश्वविद्यालय परिसर में दलाल प्रवृत्ति के लोगों का प्रवेश वर्जित नहीं किया गया तो युवा आजसू विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेगी।
मौके पर मौजूद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि आईटी विभाग में जितने भी नामांकन मार्क्स की हेरा फेरी करके की गई हैं, उन सभी नामांकन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाएगा एवं आईटी विभाग के क्लर्क को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो 48 घंटे में सभी पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।