NUTAN
लोहरदगा: लोगों को सनातन हिंदू धर्म से परिचित कराने के लिए लोहरदगा में सनातन शिक्षा केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। वैदिक गुरुकुल के नाम से प्रारंभ हो रहे संस्था जनमानस में सनातन संस्कृति के प्रति चेतना उत्पन्न करने के कार्य करेगी। संस्था का मुख्य उद्देश्य है सरल रूप से- वेद, उपनिषद, गीता, सनातन के 16 संस्कार, रामायण, महाभारत, योग का परिचय, ईश्वर परिचय एवं उपासना की जानकारी गुरुकुल के स्नातक डॉ अशोक आचार्य एवं वैदिक विद्वानों द्वारा नि:शुल्क दिए जाएंगे। इस केंद्र का उद्घाटन रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर कोर्ट रोड पावर गंज चौक मैं दिनांक 9/3/2025 दिन रविवार को अपराहन 3:00 बजे किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीदरलैंड, (यूरोप) से समाजसेविका सावित्री गजाधर अध्यक्षता- वीरेंद्र मित्तल विशिष्ट अतिथि मदन मोहन पांडे, राजेंद्र खत्री, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रितेश कुमार जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।