बिहार : संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद 16 जून को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, इसे मिलेगा मौका?  

Politics

बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने बीते कल (13 जून) को अपना इस्तीफा दिया था, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब नीतीश कुमार 16 जून को मंत्रिमंडल में कई बदलाव कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा को मंत्री मनाया जा सकता है.

बता दें कि बीते मंगलवार अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रत्नेश सदा को फोन कर पटना बुलाया, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में ये खबर दौड़ गई कि रत्नेश को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

कई और नेताओं को मिल सकता है मौका

16 जून को रत्नेश सदा के अलावा कई और मंत्रियों के भी विभाग बदले जा सकते हैं. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के कई नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात चल रही है. बता दें कि रत्नेश सदा, मांझी समाज से ही आते हैं. ऐसे में महागठबंधन सरकार जातीय समीकरण भी बनाए रखना चाहती है. रत्नेश सदा एक अच्छे वक्ता भी हैं.

जीतनराम मांझी के बेटे हैं संतोष सुमन

नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले डॉ संतोष सुमन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं. हालांकि, इस्तीफे के बावजूद जीतनराम कह रहे हैं कि वो नीतीश के साथ हैं. अब देखना होगा कि जीतनराम और उनकी पार्टी कब किसके साथ हाथ मिलाती है.

Spread the love