नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर रांची के ट्रैफिक में बदलाव

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि शहर में 28 नवंबर की सुबह 6 से रात के 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त नो इंट्री का समय पूर्ववत रहेगा।

इस दौरान एसएसपी आवास, दिवंगत दिशोम गुरु आवास, अतिथि शाला, मोरहाबादी टीओपी, रेडक्रास वाले रोड में सामान्य वाहन का परिचालन भी वर्जित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने रांची शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम के रूट मार्ग में चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए फुटबॉल मैदान रांची कॉलेज मोरहाबादी, आर्मी मैदान मोरहाबादी, टीआरआई मैदान और डीआईजी ग्राउंड में पार्किंग स्थल बनाया गया है। कांके रिंग रोड, चांदनी चौक, राम मंदिर होते हुए आने वाले वाहन चिह्नित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करेंगे। आर्मी मैदान मोरहाबादी की पार्किंग में बूटी मोड़, रिम्स, करमटोली चौक होते हुए आने वाले वाहनों की पार्किंग होगी। आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों पर भी अल्प समय के लिए रूट परिवर्तन और बंद किया जा सकता है।

Spread the love