नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के घर से की लाखों की डकैती

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हथियार बंद अपराधियों ने व्यवसायी सुरेश मोदी के घर धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना बिरनी के बिराजपुर चौक के समीप रहने वाले सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर पर हुई।

मोदी बंधुओ के अनुसार सात की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसते ही गृह स्वामी सुरेश और उनके दोनों बेटे राजेश समेत घर की महिलाओं को पिस्तौल और धारदार हथियार का भय दिखाकर सबों को अपने कब्जे में किया। इस दौरान अपराधियों ने घर के एक एक कमरे को खंगाला, अलग अलग स्टील अलमारियों में रखे करीब आठ लाख के जेवर के साथ दो लाख नगद रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने सुरेश, राजेश और घर की महिलाओं के मोबाइल भी जब्त कर लिया। हालाकि सुरेश मोदी का छोटा बेटा अपने मोबाइल बचाने में सफल रहा। अपराधी इस दौरान करीब 20 मिनट तक सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर पर तांडव मचाते रहे। और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।

घटना के बाद गृहस्वामी ने घर में हुए डकैती की जानकारी पड़ोसियों को दी। सुरेश के छोटे बेटे के मोबाइल से घटना की जानकारी बिरनी थाना पुलिस और एसडीपीओ धनंजय राम को दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम और अधिकारी बिराजपुर चौक पहुंचे और पिता पुत्र से घटना की पूरी जानकारी ली। घटना की जानकारी सुबह जब लोगो को मिला, तो काफी संख्या में पड़ोसी भी सुरेश मोदी के घर पहुंचे। इस बाबत बिरनी पुलिस ने कहा कि अपराधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरु की गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।