नकली पुलिस बनकर वृद्धा से 7.60 लाख के सोने के कंगन लूटे

NATIONAL

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हैरान कर देने वाली वारदात, चार बदमाशों ने डराकर सोने के कंगन किए गायब, सीसीटीवी आया सामने

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। शनिवार सुबह नकली पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने एक वृद्धा से 7 लाख 60 हजार रुपये कीमत के सोने के कंगन लूट लिए। घटना साईनाथ कॉलोनी और सुभाष नगर के बीच रास्ते में हुई, जब वृद्धा जैन मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। चारों बदमाशों ने पुलिस जैसी वर्दी-खाकी पैंट और जैकेट पहनी हुई थी, जिससे वृद्धा धोखा खा गईं। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील के अनुसार, पीड़िता सरोजबाई जैन (पति प्रेमचंद जैन), साईनाथ कॉलोनी निवासी, शनिवार सुबह करीब 10 बजे सुभाष नगर स्थित चौमुखा जैनालय जा रही थीं। रास्ते में पारस ट्रेडर्स के सामने दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका। दोनों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आगे लूट की वारदात हुई है, इसलिए वे अपने गहने उतारकर सुरक्षित रख लें। पुलिस जैसी पोशाक देखकर वृद्धा उन पर विश्वास कर बैठीं। उनकी बातों में आकर वृद्धा ने अपने दोनों हाथों से सोने के कंगन उतार दिए। उसी वक्त तीसरा युवक वहां पहुंचा और उसने भी अपनी सोने की चेन निकालकर दोनों युवकों को दी, मानो वह भी “पीड़ित” हो। इसके बाद बदमाशों ने वृद्धा से कहा कि उनके कंगन वे कागज में लपेटकर रख देते हैं ताकि सुरक्षित रहें। वृद्धा ने उनकी बात मान ली। बदमाशों ने चालाकी से असली कंगन वाले कागज की जगह दूसरा खाली कागज वृद्धा को थमा दिया और मौके से भाग निकले।

फुटेज में तीनों बदमाश वृद्धा से बातचीत करते और उन्हें झांसे में लेते नजर आए : कुछ देर बाद जब वृद्धा मंदिर पहुंचीं तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने कागज खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था, सोने के कंगन गायब थे। घबराई हुई सरोजबाई तुरंत नीलगंगा थाने पहुंचीं और तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में तीनों बदमाश वृद्धा से बातचीत करते और उन्हें झांसे में लेते नजर आए। पुलिस का कहना है कि वारदात में कुल चार आरोपी शामिल थे, जो एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। उनमें से दो ने पुलिस जैसी वर्दी खाकी पैंट और जैकेट पहनी थी, जबकि सभी ने हेलमेट पहन रखे थे ताकि पहचान छिपाई जा सके। यही वजह है कि फिलहाल पुलिस को उनकी पहचान में दिक्कत हो रही है। थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। शहर के प्रमुख रास्तों, कॉलोनियों और ज्वेलरी बाजारों में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त घटना न केवल शहरवासियों में सनसनी फैला रही है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब पु‍लिस वर्दी का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगने में भी पीछे नहीं हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले उनकी पहचान अवश्य सत्यापित करें, भले ही वह खुद को पुलिसकर्मी ही क्यों न बताए।

Spread the love