नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : बगोदर थाना इलाके के अटका के कुबरीटांड मे शुकवार को नकली ब्रांडेड शराब फैक्ट्री का भड़ाफोड़ पुलिस ने किया है। बताया गया कि एसपी डाॅ. विमल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने छापेमारी की गयी। इस दौरान करीब 150 लीटर जानलेवा स्प्रीट जब्त किया। इससे अलग अलग ब्रांडेड कंपनी के नकली शराब बनाये जाते थे। छापेमारी में शराब तस्करों के ठिकाने से अलग अलग ब्रांडेड के ढेरों रैपर, ढक्कन और खाली बोतल बरामद हुई।

तस्करों के बनाए ठिकानों से नकली शराब बनाने वाले समान बरामद होने के बाद एसडीपीओ ने भी समझा कि तीनों तस्कर कई महीनों से नकली शराब बना रहे है, लेकिन उंची पैरवी के कारण उत्पाद विभाग के नजर से बचे हुए थे। इनके ठिकाने से एक सेंट्रो कार भी जब्त किया गया। जिसे नकली शराब के स्टॉक को मांग के अनुसार डिलीवरी के इस्तेमाल में लाया जाता था। बताया गया कि ठिकानों से दबोचे गए तीन तस्करों में छोटी साहू, विकास साहू और आकाश साहू तीनों अटका के निवासी हैं। तीनों ने पूछताछ मे पुलिस को बताया कि वे नकली शराब के बोतलों मे झारखंंड का लेबल लगाकर बेचा करते थे, जिसे किसी को संदेह नहीं होता था।

Spread the love