बड़कागांव: बड़कागांव क्षेत्र के जुगरा शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को जुगरा से लेकर पंदनवाँटांड़ तक बनाए जा रहे सड़क के विरोध में जुगरा ग्रामीणों की एक बैठक रामदुलार साहू की अध्यक्षता व अमित कुमार के संचालन में आयोजित की गई। इस बैठक में ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया की नए वर्ष के प्रथम सप्ताह के अंदर अगर सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित नक्शा एवं प्राप्त जंगल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनुरूप कार्य प्रारंभ नहीं होती है तो जुगरा एवं पंदनवाँटांड़ के ग्रामीण बाध्य होकर जिला परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे । साथ ही सड़क कार्य बंद होने के कारण आजादी के बाद आज तक पंदनवाँटांड़ में बिजली नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। चुनाव के पहले पूर्व विधायक श्री अंबा प्रसाद के द्वारा बिजली के लिए शिलान्यास किया गया और बिजली खंभा भी गिराया गया लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण आज तक पंदनवाँटांड़ के लोग अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं और मौलिक अधिकार से वंचित हैं। बैठक में मुख्य रूप से ललन साव, वकील राणा, हेमराज कुमार, रामेश्वर शाह, शंकर राम, सिकंदर शाह, रामकुमार साहू, अजय कुमार, रोहित कुमार, वासुदेव शाह, नागेश्वर शाह, ब्रजेश सिंह, सीताराम शाह, रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे