नक्सल प्रभावित देवदरिया स्कूल जाने वाली सड़क वर्षों से खराब

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवदरिया जाने वाली सड़क लगभग दो किलोमीटर सड़क कच्ची होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह सड़क कच्ची होने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में पंचायत समिति सदस्य सुनील टोपनो का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया है परंतु अब तक कोई पहल नही की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगलवर्ती क्षेत्र है और बरसात के दिनों में बच्चों को स्कूल आने-जाने में अनेकों प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीण सड़क निर्माण का मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है। चुनाव मे नेता आते है बड़े बड़े आश्वासन देते है लेकिन फिर वही दुभर जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं।

Spread the love