नक्सल विरोधी अभियान में हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार और अन्य सामान बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने हजारीबाग और बोकारो ज़िलों के सीमावर्ती जंगलों में अभियान चलाकर दो एसएलआर राइफल, मैगज़ीन सहित भारी मात्रा में कारतूस, पिट्ठू पाउच और अन्य सामग्रियां बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया था।

जानकारी मिली थी कि नक्सली संगठन के कुछ सदस्य सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं और वहां हथियार व सामग्रियां छिपाकर रखी गई हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जंगलों से दो एस.एल.आर. राइफल, कई मैगज़ीन, दर्जनों कारतूस, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद हथियारों और सामग्रियों से यह स्पष्ट है कि नक्सली संगठन क्षेत्र में पुनः सक्रिय होने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी योजना विफल हो गई। उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए जिले में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Spread the love