नक्सली व आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश

Crime States

Eksandeshlive Desk
रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक अभियान की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों में जैप, आई०आर०बी०, एस०आई०आर०बी० के प्रतिनियुक्त कम्पनियां एवं सैट बलों की उपयोगिता के संबंध में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान के द्वारा ने राज्य के सभी जिलों में प्रतिनियुक्त जैप, आई०आर०बी०, एस०आई०आर०बी० को वर्तमान नक्सली, अपराधी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त कम्पनियों की उपयोगिता के संदर्भ में विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय सभागार में अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक अभियान, माइकल राज एस०, पुलिस महानिरीक्षक बोकारो, सुरेन्द्र झा पुलिस उप-महानिरीक्षक बोकारो, वाई०एस० रमेश पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू मनोज रतन चोथे पुलिस उप-महानिरीक्षक कोल्हान एवं समादेष्टा झासपु-01, 02, 3, 04, 06, 07, 10, आई०आर०बी०-02 एवं समादेष्टा एस० आई०आर०बी०-02 उपस्थित रहे।