दीपक मिश्रा
लातेहार/महुआडांड़: भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुये सोमवार की देर रात्रि में जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान माओवादियों ने एक पुल निर्माण कार्य में लगे हुये कंप्रेसर मशीन को जला दिया है और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की है नक्सलियों के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। महुआडांड़ थाना के चुटिया गांव के पास नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा था। सोमवार की रात हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां उपस्थित मजदूरों को बंधक बना लिया। नक्सलियों ने मजदूरों के साथ जमकर मारपीट भी की और काम को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है। इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़ा एक कंप्रेशन मशीन को जला दिया है, इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां उपस्थित मजदूरों को चेतावनी दी कि बिना आदेश काम आरंभ करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होगें। लगभग 45 मिनट तक पुल निर्माण स्थल पर माओवादी जम रहे उसके बाद जंगल की ओर चले गये। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की इस दौरान मजदूरों से पूछताछ भी की गई। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि सभी नक्सली हथियारों से लैस थे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की और काम बंद करने का आदेश दिया है , इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि माओवादी अब काफी कमजोर हो गये है इस लिये इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पूरे इलाके को सील कर छापामारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि संवेदकों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाई जा रही है।