नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार : अमित शाह

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के सफल अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा, “नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और मोदी सरकार इसे समाप्त करने के लिए संकल्पित है। कल बीजापुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की। मोदी सरकार नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलमुक्त होकर रहेगा।” उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 12 कुख्यात नक्सली मारे गए।

12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर/रायपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर तेलंगाना की सीमा से सटे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन गुरुवार सुबह नौ बजे से जारी है। जवानों ने रातभर इलाके को घेर कर रखा। सुबह दोबारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में अभी तक 17 नक्सली मारे गए हैं। मगर 12 के ही मारे जाने की ही पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार इन मारे गए 12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए हैं। यहां शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी और सीआरपीएफ आईजी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में एक बड़ा पहाड़ है। इसे नक्सलियो का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यहां नक्सलियों की गतिविधि की सूचना जवानों को मिली। गुरुवार सुबह दक्षिण बस्तर क्षेत्र के इस जंगल में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की ज्वाइंट फोर्स नक्सल ऑपरेशन पर निकली। सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब से मुठभेड़ जारी है। गुरुवार देर रात तक बीजापुर पुलिस ने बताया कि 12 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। सुबह 17 नक्सलियों के मारे जाने की चर्चा है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

प्रेशर आईईडी विस्फोट से बीएसएफ के दो जवान घायल

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गारपा कैंप के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। इनके नाम रविन्द्रपाल और रवि पटेल हैं । घायल जवानाें को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानाें के पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई हैं। नारायणपुर एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगाई जा रही थी। इस दौरान आईईडी विस्फाेट की यह घटना हुई है, जिसमें दाे जवान घायल हुए हैं, लेकिन दाेनाें घायल जवानाें की स्थिति ठीक है। इलाके में सर्च अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके गरपा में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। आज सुबह बीएसएफ के जवान ओआरपी (रोड ओपनिंग पार्टी) अभियान पर निकले हुए थे। अभियान के दाैरान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट से दाे जवानों घायल हाे गये, जिन्हें साथी जवान घटनास्थल से अस्पताल लेकर आए हैं, जह है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 48 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्लुर निवासी ग्रामीण सुक्कू हपका पुत्र छन्नू हपका काे नक्सलियों ने कथित जनअदालत में मुखबिरी के शक में फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे पर हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियाें के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। नक्सली हत्या की जानकारी मिलने पर मिरतुर पुलिस माैके के लिए रवाना हाे गई है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि‍ सुरक्षाबलाें के बढ़ते दबाव और लगातार हाे रही मुठभेड़ाें में नक्सलियाें के मारे जाने से बाैखलाये नक्सली अपनी माैजूदगी काे प्रदर्श‍ित करने, अपने भय तथा आतंक के बल पर अपने वजूद काे बचाने के लिए निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या की वारदात काे अंजाम देने में लगे हुए हैं।