Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान के पास गिराए गए 75 पीस DI पाइप 400 mm के पाइप के चोरी का मामला शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 93/25 के रूप में दर्ज किया गया है।
बताते चले की नल जल योजना का यह पाइप, पाइप लाइन से जलापूर्ति हेतु कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल के द्वारा थाना क्षेत्र के जगह-जगह पर गिराया गया है। शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान के पास भी 75 पीस पाइप गिराया गया था जिसे विगत 22 अगस्त को कुछ लोगों एवं सफेदपोश माफियाओं की मिलीभगत से चुराने की कोशिश की गई।
इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाने में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल के असिस्टेंट मैनेजर राम बहादुर चौरसिया ने लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि कॉलेज मैदान के बगल में सड़क के बगल में रखे गए पाइप में से 18 पीस पाइप हाइड्रा की मदद से ट्रक पर चढ़ा लिया गया था और बाकी की तैयारी थी, तभी कल्पतरु के गर्मियों ने देखा कि कंपनी का सामान अनाधिकृत रूप से ट्रक पर लोड किया जा रहा है तो उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर को इसकी सूचना दी और सब के सहयोग से पांच व्यक्तियों को पकड़ा जबकि एक भागने में सफल रहा। पांचो व्यक्तियों में ट्रक चालक जोगिंदर सिंह ग्राम अहेरी थाना मछरौली जिला झज्जर हरियाणा, सोनू ग्राम अहेज जिला झज्जर हरियाणा, हाइड्रा ड्राइवर सनोज गिरी, ग्राम अमर बढ़ेत, थाना पंजवारा, बांका बिहार, हाइड्रा हेल्पर सोनू कुमार ग्राम धरहरा थाना बाराहाट जिला बांका बिहार तथा मनीरूद्दीन अंसारी ग्राम शिवतला को पकड़कर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और पांचो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।फिलहाल शुक्रवार की रात से ही शिकारीपाड़ा का तापमान चोरी की इस घटना से बढ़ा हुआ है और कई सफेदपोश थाना एवं इसके आसपास चक्कर लगाते देखे गए।