Eksandesh Desk
साहिबगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को साहिबगंज जिले के सभी पेट्रोल पंप पर “नो हेलमेट नो फ्यूल” एवं “नो सीट बेल्ट नो फ्यूल” का अभियान चलाया गया।सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील होने का आग्रह किया गया एवं सभी को बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे एवं जिले एवं राज्य में हो रहे सड़क दुर्घटना में कमी ला सके एवं अपने एवं दूसरों का अनमोल जीवन की रक्षा कर सके।हर साल सड़क दुर्घटना में अनेकों जीवन की हानि हो रही है जिसे सड़क सुरक्षा के नियम एवं उपकरण जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है।मौके पर सड़क सुरक्षा सदस्य मौजूद रहे।