अब रांची में भी हो सकेगा इस बड़ी बीमारी का इलाज, मुख्यमंत्री ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन

States

झारखंड वासियों के लिए हेल्थ सेक्टर में एक अच्छी खबर सामने आयी है. अब राजधानी रांची में कैंसर जैसी बड़ी बिमारी का इलाज भी संभव हो पाएगा.दरअसल रांची में कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है. बता दें यह कैंसर हॉस्पिटल 25 एकड़ में फैला हुआ है.आज शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने कांके के सुकरहुटू में रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. राज्य के करीब 5 हजार कैंसर पीड़ितों का इस हॉस्पिटल में इलाज किया जाएगा.

सीएम ने कार्यक्रम में को संबोधित किया-

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि- रांची में टाटा के द्वारा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. लेकिन यहां कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा नहीं के बराबर था, जिसे दूर करने का काम किया गया है. कैंसर से ग्रसित लोग इलाज के लिए दूसरे राज्य में जाते थे. सरकार राज्य में कैंसर अस्पताल बनाने और चलाने का प्रयास कर रही थी. आज वो दिन सामने है, जब अस्पताल बना कर जनता को समर्पित किया गया है. यहां रिसर्च भी होगा. यह अस्पताल देश के लिए बेहतर रिसर्च सेंटर बने, ऐसी कामना करता हूं.

इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. सीएम हेमंत सोरेन स्वास्थ्य के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जमशेद जी टाटा के इस राज्य के विकास में योगदान का ही परिणाम यह कैंसर हॉस्पिटल है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना इस सरकार का कर्तव्य है.